हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में सोमवार की सुबह हुई सब्जी व्यापारी की सनसनीखेज हत्या में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्याकांड की पड़ताल के लिए 45 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसके बाद पुलिस को हत्या से जुड़ी अहम जानकारी हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें : MP में चयनित शिक्षकों का धरना खत्म, DIG ने नामजद FIR की दी थी धमकी

दरअसल सोमवार की सुबह इंदौर के गुमाश्ता नगर से चोइथराम मंडी सब्जी खरीदने के लिए निकले चंदन भावसार की अज्ञात बदमाशों ने केसरबाग ब्रिज पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. सनसनीखेज हत्याकांड से हरकत में आई राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर अब तक गुमाश्ता नगर से लेकर केसरबाग ब्रिज तक के करीब 45 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : MP में बंगला पॉलिटिक्स, किराए के घर में रहने को मजबूर कांग्रेस के दिग्गज नेता

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि फिलहाल पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं. जिसके चलते जल्द ही अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया जाएगा. पुलिस मामले को सघन जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी