चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. इस तांत्रिक की करतूत जानकर आप हैरान हो जायेंगे.  इस तांत्रिक ने एक परिवार से गड़ा धन निकलवाने के नाम पर 1 करोड़ 5 लाख की ठगी की है. इतना ही नहीं इस तांत्रिक ने इस धन की प्राप्ति के लिए बड़ी बेटी की बलि चढ़ाने का झांसा दिया. लेकिन जब यह परिवार उसके झांसे में नहीं आया तो तांत्रिक ने परिवार से 6 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर दी. और पैसे न देने पर परिवार के सदस्यों को तांत्रि​क ने साधना से पत्थर बनाने की भी धमकी दी. इस धमकी से परिवार के सदस्य घबरा गये और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी धमधा पुलिस को दी.

जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गड़ा धन निकलने का नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम मोहम्मद समीर खान है, जो कि गरियाबंद का रहने वाला है. वही इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है जिनके नाम मदार खान और बादशाह खान है. ये दोनों आरोपी भी गरियाबंद के ही रहने वाले है. पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लोगों से 22 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला दर्ज है.

पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई धमधा निवासी भूषण साहू की ​शिकायत पर की गई है. भूषण ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ये सभी आरोपी गड़ा धन निकलवाने सहित बेटी,बहन और दामाद की पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 1 करोड़ 5 लाख रूपये ले चुके है. इतना ही नहीं इन आरोपियों ने घर में करीब 6 करोड़ के हीरे जवाहारत गड़े होने का लालच देकर, उस धन को निकलवाने के लिए बेटी की बली देने को भी कहा था. तांत्रिक यह बात सुनकर परिवार के होश उड़ गये. और उन्होंने बेटी की बली देने से इंकार कर दिया. जिस पर तांत्रिक उनसे 6 लाख 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. लेकिन उन्होंने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया. तब तांत्रिक ने धमकी दी की यदि वह पैसे नहीं देगा तो उसके परिवार को तांत्रिक साधना से पत्थर का बना देंगें.

बहरहाल पुलिस ने भूषण की शिकायत पर तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के दो आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टी जुटी हुई है.