कुंदन कुमार/गया: बिहार के गया जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गया पुलिस की कार्रवाई में 1 करोड़ 6 लाख 28 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. यह पैसा हवाला का बताया जाता है. पुलिस मौके से गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. फिलहाल वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहा है.

1 करोड़ 6 लाख बरामद 

गया में हवाला का 1 करोड़ 6 लाख रुपए बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार गया एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना अंतर्गत पीपरपांती मोहल्ले में कुछ लोगों के द्वारा जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक गया रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना, टेक्निकल सेल आदि की टीम को शामिल किया गया.

विशेष टीम ने की छापेमारी

वहीं, पुलिस की विशेष टीम ने चिन्हित स्थान पर कार्रवाई की. कोतवाली थाना के पीपरपांती मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति के घर के ठिकाने पर कार्रवाई की गई. इस दौरान उक्त कमरे से एक बैग में रखें 1 करोड़ 6 लाख 28 हज़ार 900 का नोट बरामद किया गया. जांच में पाया गया कि यह नोट सही है. वहीं, पकड़ाए अभियुक्त ने कैश के संदर्भ में कोई संतोषप्रद जबाब पुलिस को नहीं दिया.

‘हवाला का है पैसा’

वही, पकड़ाए व्यक्ति का नाम सुनील शर्मा थाना राजगढ़ चुरु राजस्थान है. इसके द्वारा पुलिस को बताया गया है कि यह सारा पैसा हवाला का है. इसने अपने मालिक के कहने पर पैसा लिया था और इसे लेकर गया आया था. वही, इस मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति को आयकर विभाग पटना के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है. वहीं, इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि 1 करोड़ 6 लाख रुपए के साथ राजस्थान के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके द्वारा यह बताया गया कि उसके मालिक ने यह पैसा दिया था, जो कि हवाला का है. इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति को आयकर विभाग पटना के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आज होगा समापन, कार्यकर्ताओं से सीधा करेंगे संवाद