नई दिल्ली. स्पेशल सेल ने ‘यमराज’ को गिरफ्तार किया है. चौकिए मत. नाम ही यमराज है जो गोगी गैंग का गुर्गा है. यह दिल्ली में कारोबारियों से रंगदारी मांगता था. आरोपी पहले भी दिल्ली में हत्या की कोशिश, पॉक्सो और अवैध हथियार रखने की वारदातों में शामिल रहा है. आरोपी के कब्जे से लोडेड पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं.
डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक, एसीपी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर मान सिंह, एसआई मनीष कुमार, प्रीति, शिव मंगल, सुंदर, एएसआई दिनेश, तरुण और वीरेंद्र को इनपुट मिला. जिसके बाद टीम ने जापानी पार्क, रोहिणी गेट नंबर तीन से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि इसने बीते 15 फरवरी को किंग एंड कंपनी, सेक्टर-5 रोहिणी, बुध विहार के एक प्रॉपर्टी डीलर पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी वेदप्रकाश के लिये फायरिंग की थी.