मोसिम तडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में जल जीवन मिशन योजना का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह में आए थे. यहां कलश यात्रा निकली थी. इसी दौरान विधायक के जेब से 1 लाख रुपये चोरी हो गए. लेकिन सवाल ये भी है कि एक लाख रुपये जेब में लेकर विधायक क्यों घूम रहे थे. उन्हें इस पैसे के चोरी होने या खो जाने का कोई गम भी नहीं है.  

कव्वाल ने हिंदुस्तान पर दिया विवादित बयान: BJP विधायक रामेश्वर बोले- कव्वाल हो खुदा बनने की कोशिश मत करो, भारत को कोई छेड़ता है, तो वो उसको छोड़ता नहीं

विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना कार्यक्रम में कलश यात्रा में शामिल हुआ था. मेरे जेब में 1 लाख रुपये थे, जो कि चोरी हो गए. पैसे गुमने पर उनके चेहरे पर कोई सिकन नहीं था. उनसे पूछा गया कि क्या आप इसकी शिकायत करवाएंगे. उसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिसकी किस्मत में थे उसे मिले. अब क्या शिकायत करूं ?

https://youtu.be/LxeQIQu6s5Q

100% घरेलू नल कनेक्शन वाला मप्र का पहला जिला बना बुरहानपुर

बता दें कि बुरहानपुर जिला 100% घरेलू नल कनेक्शन वाला मध्य प्रदेश का पहला जिला बन गया है. जिले के खरकोड में जल जीवन मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में शक्ति स्वरूप कन्याओं का पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई. इसके बाद विभिन्न विभागों की 75 योजनाओं का भूमि पूजन व कलश पूजन भी किया. इस दौरान वह लोगों को पानी का महत्व बताकर बारिश के पानी को बचाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Big Breaking: अब इस कथावाचक बाबा पर लगा रेप का आरोप, सर्किट हाउस में नाबालिग से की दरिंदगी, गिरफ्तारी के पहले शिष्य सहित बाबा फरार

जल जीवन मिशन के तहत बुरहानपुर 167 पंचायतों के 254 गांवों में घर-घर पानी सप्लाई करने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. बुरहापुर जिले में लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से वर्षा जल संचयन और जल पुनर्भरण के लिए 310 जल संरचनाएं बनाई गई हैं. बुरहानपुर जिले में 10,1005 परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं. प्रदेश में 48 लाख 37 हजार घरों में नल के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. 4,172 गांवों में शत-प्रतिशत घरों में नलों से पानी आ रहा है.

बकरी के लालच में खुद ‘बकरा’ बन गया तेंदुआ: वन विभाग ने रेस्क्यू कर पिंजरे में किया कैद, इधर सड़क हादसे में बाघ की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus