पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद जिला निर्वाचन आयोग का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ( Golden Book of World Records) में नाम दर्ज हो गया है. महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले की एक लाख से ज्यादा महिला मतदाताओं ने अपने इपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर यह रिकार्ड बनाया है. पिछले 12 घंटे में आयोग को जिलेभर से महिलाओं ने सेल्फी भेजी थी. गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था की रीजनल हेड सोनल राजेश शर्मा ने रिकार्ड की पुष्टि करते हुए आज कलेक्टर दीपक अग्रवाल को इसका प्रोविजनल प्रमाण पत्र सौपा है.
शक्ति की जागरूकता से शत प्रतिशत मतदान की राह आसान
इस उपलब्धि के बाद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि नारी शक्ति की पूजा आरंभ की तिथि को रिकार्ड के लिए चुना गया था. यह रिकार्ड नारी शक्ति के जागरूक होने का प्रमाण है,अब शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य भी पुरा होगा. कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2 लाख 30 हजार महिला मतदाता है.
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम महिलाओं को जागरूक करने में सफल हुए हैं. सेल्फी के बहाने भीतर रखे इपिक कार्ड भी बाहर आ गए. महिला शक्ति हर परिवार का अहम हिस्सा होता है. महिला जागरूक होते ही परिवार जागरूक होगा. हमें शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पाने में अब आसानी होगी. अभियान में महिला बाल विकास विभाग, बिहान, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका अहम रही.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक