![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: श्रम संसाधन विभाग द्वारा अगले 6 माह में राज्य के 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए 16 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार एवं मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.
रोजगार सृजन की तैयारी
इसमें एमआरफ, एल एंड टी, ताज सिटी सेंटर, लेमन ट्री प्रीमियर, एसआईएस, जोमैटो, रिलांयस जियो, वाकरो और उत्कर्ष माइक्रो फाइंनास समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन की तैयारी विभागीय स्तर पर की जा रही है.
‘रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं’
वहीं, उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे रोजगार मेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जीप की टक्कर से हवा में उड़ी 2 छात्राएं, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें