नई दिल्ली। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को फिर से पिछले 24 घंटों में ताजा कोरोना के मामलों में 1,109 की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले दिन 874 मरीज मिले थे. वहीं 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हुई है. इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.87 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 4,325 है. पिछले 24 घंटों में 1,265 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,03,423 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2,958 हो गई है. नए कोविड मामलों के साथ शहर में कुल कोरोना मामले 19,34,009 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26,261 हो गई है.

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 383

शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 383 है. पिछले 24 घंटों में कुल 18,886 नए टेस्टों में से 13,509 आरटी-पीसीआर और 5,377 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. इसी के साथ कुल टेस्टों की संख्या 3,90,49,053 हो गई है, जबकि 29,345 टीके लगाए गए, जिसमें 1,861 पहली खुराक, 5,512 दूसरी खुराक और 21,972 एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,49,86,359 है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में सुहाना हुआ मौसम, आज से हफ्तेभर तक लगातार बारिश होने की संभावना, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

भारत में कोविड-19 के 18,819 नए मामले दर्ज, 39 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने कहा कि भारत में गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान 18,819 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो बुधवार को सामने आए 14,506 के आंकड़े से कहीं अधिक है. इसी अवधि में देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 39 रही, जिससे देशभर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,116 हो गया. वहीं महामारी से 13,827 मरीज ठीक भी हुए. देश में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,28,22,493 हो गई है. नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.55 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्कों में नहीं होने दिया जाएगा नदी प्रदूषण, सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में दिया बयान

देश भर में कुल 4,52,430 कोरोना टेस्ट

इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.16 प्रतिशत हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 3.72 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 4,52,430 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 86.23 करोड़ से अधिक हो गई.