नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोविड के नए मामलों की संख्या बढ़कर 1,367 हो गई, जबकि पिछले दिन 1,204 मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मामलों में उछाल के साथ कोविड पॉजिटिविटी दर 4.97 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 4,832 है, जिनमें से 3,336 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 1,042 मरीजों के ठीक होने के साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,47,456 हो गई है.

अगले महीने से जनता के लिए खुलेगा बीजे मार्ग-इनर रोड अंडरपास, सेंट्रल और नई दिल्ली की 3 मुख्य सड़कों का भी होगा जीर्णोद्धार

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 919

ताजा मामलों के साथ ही मामलों की कुल संख्या 18,78,458 हो गई है, जबकि एक और मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 26,170 है और कोविड मृत्युदर 1.39 प्रतिशत है. कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 919 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 30,346 नए टेस्टों में से 20,024 आरटी-पीसीआर और 10,322 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसके साथ ही टेस्ट की कुल संख्या 3,77,62,098 हो गई है. वहीं 57,168 टीके लगाए गए, जिसमें 8,047 पहली खुराक 30,633 दूसरी खुराक और 18,488 एहतियाती खुराक दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,33,02,831 है.

दिल्ली में IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

भारत में कोरोना के 3,303 नए मामले, 39 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 2,937 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी. देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 39 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 523,693 हो गई है. देश में वर्तमान में कोरोना के 16,980 सक्रिय मामले हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 2,563 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,28,126 हो गई. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है.

स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट, आरोपी दंपत्ति समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, अश्लील सामग्री बरामद

टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़

देशभर में कुल 4,97,669 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़ हो गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 प्रतिशत है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 188.40 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,31,86,449 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया. टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 2.78 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है.