नई दिल्ली। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,656 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 1,365 के मुकाबले काफी अधिक है, लेकिन लगातार दूसरे दिन कोई नई मौत नहीं हुई है. इस बीच, कोविड 19 पॉजिटिविटी दर थोड़ी कम होकर 5.39 प्रतिशत हो गई है. जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 6,096 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,306 मरीजों के ठीक होने के साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,59,152 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4,269 है. नए कोविड मामलों के साथ ही शहर में कुल मामलों की संख्या 18,91,425 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,177 है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1 अक्टूबर से स्वैच्छिक होगी बिजली सब्सिडी, उपभोक्ता से पूछा जाएगा सब्सिडी चाहिए या नहीं

कुल टेस्ट की संख्या 3 करोड़ 79 लाख 95 हजार 367

शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन 1,597 है. पिछले 24 घंटे में कुल 30,709 नए टेस्टों में से 20,710 RT-PCR और 9,999 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. इसी के साथ कुल टेस्टों की संख्या 3 करोड़ 79 लाख 95 हजार 367 हो गई, जबकि 42 हजार 547 टीके लगाए गए. इनमें 4,594 लोगों को पहली खुराक, 19 हजार 439 लोगों को दूसरी खुराक और 18 हजार 514 लोगों को एहतियाती खुराक दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,36,52,939 है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 4 जिलों में स्थापित होंगे जिला सैनिक बोर्ड, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

भारत में कोरोना के 3,805 नए मामले

वहीं भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,805 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 3,545 संक्रमणों की तुलना में अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसी अवधि में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,024 हो गई. सक्रिय मामले भी बढ़कर 20,303 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,168 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,54,416 हो गई. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. साथ ही 24 घंटे की इसी अवधि में देश भर में कुल 4,87,544 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.03 करोड़ हो गए हैं. शनिवार की सुबह तक भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,35,96,683 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.

ये भी पढ़ें: DSEU के बिजनेस ब्लास्टर्स इनक्यूबेशन सेंटर के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी हुए शामिल, दिखाया भारी उत्साह