रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1 हजार 69 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 470 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक मरीज रायपुर में 175, दुर्ग में 118, राजनांदगांव में 83, बिलासपुर में 92, रायगढ़ में 75, बलौदाबाजार में 61 और कोरबा में 59 कोरोना मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 2 लाख 63 हजार 251 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अभी वर्तमान में 11 हजार 939 कोरोना मरीज सक्रिय है, जिनमें से किसी का घर और किसी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब तक 3 हजार 350 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. राज्य में आज 28 हजार 831 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.