मुंबई. YouTube आज एक अलग तरह से नजर आ रहा है. यूट्यूब का पेज ओपन करने पर लोगो के साथ 1 ट्रिलियन का आंकड़ा यूजर्स को दिखाई दे रहा है, जो सभी को हैरान कर रहा है. अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर इसकी क्या वजह है?

असल में ये सबकुछ एक वीडियो गेम Minecraft की बड़ी सक्सेज के कारण किया गया है. ये कोई नई बात नहीं है कि Minecraft अब तक के सबसे सक्सेजफुल वीडियो गेम में से एक है और अब इस क्रिएटिव सैंडबॉक्स सर्वाइवल गेम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसे YouTube पर 1 ट्रिलियन से अधिक बार देखा गया है.

इसे भी पढ़ें – इंटरव्यू में मां बनने को लेकर Sargun Mehta ने किया खुलासा, कहा- क्या दो लोगों का परिवार खुश नहीं … 

टेट्रिस, मारियो और ग्रैंड थेफ्ट ऑटो के साथ, Minecraft अब तक के सबसे अधिक बिकने वाले गेम्स में से एक है. इसी के चलते यू-ट्यूब के लोगो के साथ 1 ट्रिलियन लिखा नजर आ रहा है. ये वर्ल्ड बिल्डिंग गेम पहली बार 2009 में Google की वीडियो शेयरिंग सर्विस पर दिखाई दिया था और ये प्लेटफोर्म पर सबसे बड़ी कम्यूनिटी में से एक बन गया है. YouTube ने कहा कि Minecraft पर 150 देशों में 35,000 से अधिक एक्टिव क्रिएटर चैनल वीडियो बना रहे हैं. ये उन 140 मिलियन लोगों में टॉप पर है जो पीसी, मोबाइल डिवाइस और वीडियो गेम कंसोल पर Minecraft खेलते हैं.

सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सब्जेक्ट है Minecraft

एक ऐसे समय में जब Apple, Google और Microsoft जैसी टेक कंपनियां $ 1 ट्रिलियन से अधिक वैल्यू की हैं, ये सिर्फ एक और संख्या की तरह लगती है. लेकिन Mojang Studios के लिए, स्टॉकहोम-बेस्ड डेवलपमेंट टीम जिसने Minecraft बनाया, उनके लिए ये जबरदस्त अचीवमेंट है, कि खेल लगातार बढ़ रहा है. अगस्त 2021 में Minecraft के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 141 मिलियन से अधिक थी. ये भी शेयर किया गया था, कि Minecraft सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सब्जेक्ट था. गेम अब 2021 के आखिर में कुल मिलाकर एक ट्रिलियन व्यूज को पार कर गया है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना ने दिया सलमान खान के घर में दस्तक, ये सदस्य पाया गया पॉजिटिव … 

Mojang Studios की चीफ स्टोरीटेलर लिडिया विंटर्स ने कहा, “लगभग एक दशक पहले 7 लोगों की टीम ने YouTube पर Minecraft के बारे में अपना करियर बनाने के लिए वीडियो बनाना शुरू किया था, और अब ये आगे बढ़ता जा रहा है.”

2014 में Mojang को 2.5 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद से, गेम की अपील लगातार बढ़ रही है. Microsoft के सीईओ सत्या नडेला ने उस समय कहा था, “Minecraft एक महान गेम फ्रैंचाइजी से कहीं अधिक है – यह एक ओपन प्लेटफॉर्म है.” Microsoft और YouTube ने कहा कि तब से खेल लगातार बढ़ा है.