Varanasi Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में दो मकान गिर गए हैं, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग दब गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने सभी कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक महिला की मौत हो गई है. वहीं सीएम योगी ने भी घटना पर संज्ञान लिया है.
बता दें कि वाराणसी में हुई घटना को लेकर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य लाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है.
जानकारी के अनुसार, गिरने वाले दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान पहुंचे थे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें