
लुधियाना में साढ़े आठ करोड़ की लूट की वारदात का मामला सुलझा भी नहीं था कि अमृतसर में कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से लूट की घटना हो गई।
छेहरटा थानाक्षेत्र में पुरानी चुंगी में नारंग बेकरी के नजदीक मोटरसाइकिल सवार चार नकाबपाशों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची डाल उस पर दातरों से वार कर दिया।

आरोपी जख्मी युवक से साढ़े दस लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर आए थे।
जानकारी मिलते ही छेहरटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वारदात में जख्मी हुए कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कर्मचारी शरनजोत सिंह को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घन्नूपुर स्थित राज एवेन्यू निवासी शरनजीत सिंह रिडएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस में कैश कलेक्शन का काम करता है। इसके तहत वह अलग-अलग कंपनियों से कैश इकट्ठा करने के बाद बैंक में जमा करवाया करता था।
रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी उसने संधू कालोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट से नौ लाख रुपये से कुछ ज्यादा कैश लिया। इसके बाद इसी कालोनी में स्थित रिलायंस स्मार्ट से एक लाख रुपये से कुछ ज्यादा कैश लिया। इसके बाद वह मोटरसाइकिल पर बैंक में ये राशि जमा करवाने जा रहा था।
पुरानी चुंगी स्थित नारंग बेकरी के पास वह कुछ काम के लिए रुका तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार नकाबपोशों ने उसे घेर लिया और उस पर दातर से वार कर उसे जख्मी करने के बाद उससे पैसों वाला भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

- MP के कलर से UP में मनेगी होली: चुकंदर, देसी हल्दी से हर्बल गुलाल तैयार कर रही स्व सहायता समूह की महिलाएं, आगरा की कंपनी ने खरीदा 400KG कलर
- बुध ग्रह के अस्त होने पर इन राशियों को संभलकर रहने की होगी जरूरत… इन कामों को करने से बचें…
- असामाजिक तत्वों की करतूत: हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा, बजरंग दल ने जताया विरोध
- चार्जर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गहने, कैश समेत अन्य सामान जलकर खाक
- MP Budget 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने CM डॉ. मोहन और वित्त मंत्री की तारीफ की, कहा- ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के निर्माण का बजट है