प्रदीप गुप्ता, कवर्धा- जिले के पोडी चौकी में गन्ने के खेत में आग लगने से फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी. आग से दस लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

गन्ने की लहलहाती फसल के नुकसान से किसान परिवार पूरी तरह टूट चुका है. लाखों की फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है. खेत में लगी इस आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आसपास के खेतों के किसान भी डर गए, उन्हे भय था कि कहीं ये आग उनकी फसलों को भी राख न कर दे.

जानकारी के मुताबिक ग्राम हरिनछपरा में किसान संतोष भारती और शेष नारायण भारती के गन्ने के खेत में आज दोपहर अचानक आग लग गई. शुरुआत में आग का कारण किसी को समझ में नहीं आया. देखते ही देखते आग दस एकड़ से ज्यादा के क्षेत्र में तेजी से फैल गई. तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई.

लेकिन जब तक फायर बिग्रेंड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक दस लाख से ज्यादा का नुकसान हो चुका था.
बताया जा रहा है कि एलटी लाइन खेत के बीच से गुजरी है, जिससे निकली चिंगारी से ही आग लगने की शंका जाहिर की जा रही है. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V03bKDHTWCs[/embedyt]