कुमार इंदर,जबलपुर। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के 10 करोड़ की मानहानि मामले मे बड़ी खबर सामने आई है. कोर्ट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है. ओबीसी वाले बयान पर विवेक तंखा ने 10 करोड़ का मानहानि ठोका था. बीजेपी ने ओबीसी का आरक्षण रद्द करने का आरोप तन्खा पर लगाया था. विवेक तन्खा ने ट्वीट कर खुशी जताई है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी.

दरअसल पूरा मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है. बीजेपी ने विवेक तन्खा पर आरोप लगाया था कि विवेक तन्खा के कारण ही ओबीसी के रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे हुआ है. बीजेपी के इसी आरोप के जवाब में विवेक तन्खा ने तीनों के खिलाफ 10 करोड़ पर मानहानि का नोटिस भेजा था.

BIG NEWS: विवेक तन्खा ने 10 करोड़ मानहानि मामले में सीएम शिवराज समेत 3 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट केस कराया दर्ज, पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मामला

इस मामले में विवेक तन्खा ने शर्त रखी थी या तो बीजेपी इस मामले में उनसे माफी मांगे, वरना वह 10‌ करोड़ उनको मानहानि के रूप में दें. नोटिस के इतने दिनों बाद भी न तो वे इस मामले माफी मांगी गई ना ही मानहानि की रकम दी गई. लिहाजा विवेक तन्खा ने सेशन कोर्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिला कंप्लेंट केस दर्ज कराया.

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिस पर 17 दिसंबर को विवेक तन्खा जिरह करने के लिए पहुंचे हुए थे. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया था कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी की सीटों को स्टे करके उन्हें जनरल में कन्वर्ट किया जाए. फिर उन सीटों पर अलग से चुनाव कराया जाए. इसी बात को लेकर बीजेपी विवेक तन्खा पर हमलावर हो गई थी और यह आरोप लगाए थे कि विवेक तन्खा ने ही सुप्रीम कोर्ट से पंचायत चुनाव में ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म कराया है.

इंदौर से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस की 42 उड़ानें रद्द, यात्रियों के बुक किए गए टिकटों की राशि होगी वापस

शराब तस्करी के अजब-गजब हथकंडेः टमाटरों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे 50 पेटी से ज्यादा शराब, पुलिस ने पीछा किया तो वाहन पलटाकर भागे तस्कर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus