कुमार इंदर, जबलपुर। अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) का देश भर में विरोध होने के बावजूद भर्तियां शुरू कर दी गई है। करीब 2 साल बाद सेना में भर्ती के लिए अग्नि योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती चालू कर दी गई है। जबलपुर में 10 दिनों तक चलने वाली भर्ती में 14 जिलों से करीब 60 हजार से ज्यादा युवा शामिल हो रहे हैं। अग्निवीर भर्ती में पहले दिन जबलपुर के युवक शामिल हुए इसके बाद अगले दिन से मंडला, डिंडोरी, कटनी समेत 14 जिले के युवा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।

पत्नी से गैंगरेप करवाने वाले पति की जमानत याचिका खारिजः पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने परोस देता था, निजी अंगों को सिगरेट से दागता और बदन को दांतों से काटता था

अग्निवीर योजना के विरोध को देखते हुए जबलपुर में हो रही पहली बार भर्ती के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन के साथ पुलिस महकमा भी पूरी तरह से अलर्ट है। जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने खासकर के निर्देश दिए हैं कि युवाओं की भर्ती में किसी तरह का व्यवधान ना हो। जिला प्रशासन ने आर्मी भर्ती में आए युवाओं के लिए पंडाल भी लगवाए हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों से आई हो आप इसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके चलते भी जिला प्रशासन लगातार आर्मी के संपर्क में है।

पति के अननेचुरल सेक्स से परेशान पत्नी पहुंची थानेः बोली- हर दिन जबरदस्ती करता है Unnatural Sex, दर्द से तड़पता देखकर भी नहीं पसीजता है कलेजा, FIR दर्ज

बाहर से आए युवाओं को छोड़ने की भी व्यवस्था

दूसरे जिले से भर्ती में आए युवाओं को छोड़ने की व्यवस्था भी की गई है। परिवहन विभाग को कहा गया है कि, दूसरे जिले से भर्ती होने आए युवाओं को बसों द्वारा सतना रीवा सहित छोड़ने की व्यवस्था की जाए।

दिनदहाड़े मर्डर का LIVE VIDEO: वहशी हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीच सड़क पर गला रेतकर व्यापारी को उतार दिया था मौत के घाट, इधर नायब तहसीलदार के अपहरण मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus