Top 5 City of Cyber fraud in India: नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) ने 1 जनवरी से 4 मार्च 2025 तक देश में हुए साइबर ठगी के आंकड़े जारी किए हैं. NCRP ने देश भर के करीब 74 साइबर ठगी का हॉटस्पॉट जिलों की जानकारी दी है, जहां ठग बैठकर साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) को अंजाम दे रहे है. इनमें टॉप 5 में हरियाणा, बिहार, झारखंड और राजस्थान के जिले शामिल है. रिपोर्ट की मानें तो अब जामताड़ा (Jamtara) अब साइबर शातिरों का गढ़ नहीं रहा. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद यहां से ठगों ने अपना ठिकाना बदल दिया है. देश के टॉप 5 में पहले पायदान पर हरियाणा का नूह है.

महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी बर्ड फ्लू की दस्तक, बोकारो में मुर्गियों की मौत से हड़कंप, सरकार ने जारी किया अलर्ट

देश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह मौजूदा समय में काफी सक्रिय हैं. साइबर ठग भोले-भाले आम लोगों को तो अपना शिकार बनाते ही हैं, साथ ही काफी पढ़े लिखे नागरिकों को भी अपनी जाल में फंसा लेते हैं.

Train Cancelled List: होली से पहले इंडियन रेलवे का यात्रियों को बड़ा झटका, इस रूट की कई ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

साइबर ठगी के टॉप 5 शहर

  1. नूह (हरियाणा)- 4,717 सक्रिय मोबाइल नंबर
  2. डीग (राजस्थान)- 3,463 सक्रिय मोबाइल नंबर
  3. देवघर (झारखंड)- 2,604 सक्रिय मोबाइल नंबर
  4. अलवर (राजस्थान)- 2,295 सक्रिय मोबाइल नंबर
  5. नालंदा (बिहार)- 2,087 सक्रिय मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी बर्ड फ्लू की दस्तक, बोकारो में मुर्गियों की मौत से हड़कंप, सरकार ने जारी किया अलर्ट

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर ठगी की ज्यादातर कॉल इन्हीं 74 जिलों से की जा रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 10 जिले शामिल हैं. देश के टॉप 5 जिलों में बिहार का नालंदा जिला पांचवे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक नालंदा में 2,087 मोबाइल नंबर सक्रिय हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है.

औरंगजेब की कब्र पर घमासानः BJP, Congress, Shi Sena, MNS और शिवाजी के वंशज बोले- हटाने का अलावा हमें और कुछ भी मंजूर नहीं

झारखंड में जामताड़ा नहीं देवघर टॉप 5 में


एनसीआरपी की रिपोर्ट की अनुसार, नालंदा के बाद बिहार का नवादा जिला छठे स्थान पर है. यहां 2,052 मोबाइल नंबर एक्टिव है. हालांकि, झारखंड का जामताड़ा अब साइबर शातिरों का गढ़ नहीं रहा. पुलिस अधिकारियों और साइबर एक्सपर्ट की मानें तो जामताड़ा में लगातार कार्रवाई के बाद ठगों ने अपना ठिकाना बदला है. देश के 74 जिलों में जामताड़ा 14 वें नंबर है. वहीं झारखंड का देवघर टॉप पांच जिलों में तीसरे नंबर पर है. बिहार के बाद झारखंड के सबसे ज्यादा जिले है, जिनमें दुमका, धनबाद, गिरिडिह, रांची और हजारीबाग शामिल है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m