समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी के जंगल में डायनासोर का अंडे मिले है। पुरातत्व विभाग ( Archaeological Department) को बड़वानी के सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील के जंगल में अंडाकार 10 चट्टानें मिली हैं। विभाग के अनुसार ये सभी जीवाश्म डायनासोर के हैं। अंडे 50 से 60 लाख साल पुराने हो सकते हैं। वन विभाग (Forest department) यहां पौधरोपण करवा रहा है। खुदाई के दौरान डायनासोर अंडे के जीवाश्म मिले। डायनोसोर के अंडे मिलने की वन विभाग और पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है। 

इसे भी पढ़ेः टशन चंबल वालाः गोलियों की तड़तड़ाहत के बीच दूल्हे की धमाकेदार एंट्री का वीडियो वायरल, 5 लाइसेंसी राइफल से की हर्ष फायरिंग, अब क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच में जुटी 

दरअसल  बड़वानी जिले के सेंधवा वन मंडल की वन वरला क्षेत्र के जंगलों में वन विभाग की टीम पौधरोपण अभियान के तहत पौधे रोपने का काम कर रही है। उत्खनन के दौरान अंडाकार चट्‌टानें मिली। इसके बाद वन विभाग ने पुरातत्व विभाग ( Archaeological Department) को इसकी जानकारी दी। पुरातत्व विभाग की देखरेख की खुदाई में 10 अंडाकार चट्टानें मिली। पुरातत्व विभाग अंडों को इंदौर संग्रहालय में रखवाया है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: चलती ट्रेन में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप, यशवंतपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में वारदात को दिया अंजाम, पैंट्री कार मैनेजर सहित 15 गिरफ्तार

पुरातत्व विभाग ने इस बात की पुष्टि की कि जो अंडे मिले हैं वह डायनासोर के ही है। इसके चलते पिछले हफ्ते पताही वन विभाग की टीम व पुरातत्व विभाग की टीम ने कुछ और जीवाश्म कलेक्ट किए हैं। क्षेत्र में भी इस तरह की के अंडे और मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ेः ‘हिजाब विवाद’ पर पोस्टर वारः खंडवा में हिजाब के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा- तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी 

वन विभाग के एसडीओ के मुताबिक 10 जीवाश्म अभी पाए गए हैं आगे भी क्षेत्र में पूरी जांच की जा रही है। अब वन विभाग इस पूरे क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए शासन को एक प्रस्ताव भेज रहा है, जिससे कि क्षेत्र में फॉसिल पार्क बनाया जा सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus