बरेली। मध्य प्रदेश में बरेली के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब कैंपस के हॉस्टल में छात्रों ने एक बड़े अजगर को देखा। छात्रों की चीख पुकार सुन बाकी के और लोग आ गए। जिसके बाद घटना की सूचना प्रबंधन समिति को दी गई। जिन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारी को जानकारी दी।
भूमाफिया को लेकर बीजेपी नेता आमने-सामने: पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, MLA ने कही ये बात
बरेली के समनापुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस स्थित हॉस्टल के पावर हाउस में छात्रों ने एक बड़े अजगर को देखा। जिसके बाद घटना की सूचना विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के 5 कर्मचारियों करीब एक घंटे की कड़ी मशक्क्त कर अजगर का रेस्क्यू किया । इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। अजगर की लंबाई लगभग 8 से 10 फीट बताई जा रहे है।
युवक और युवती ने एक ही कमरे में लगाई फांसीः सगे भाई बहन बताकर 3 महीने पहले घर लिया था किराए पर
बरेली के समनापुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से 2 अजगर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किए है। जानकारी के अनुसार, एक अजगर 5 नवंबर को कॉलेज में निकला था तो दूसरा 7 नवंबर को निकला। लगातार जंगली जीवों का मूवमेंट क्षेत्र में चिंता का विषय बन गया है। इसके पीछे का कारण जंगलों की लगातार हो रही अवैध कटाई बताया जा रहा है। अतिक्रमण से जंगली जीव राह वसीय क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक