पकंज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर निकली पुलिस पार्टी ने बचेली थाना अंतर्गत चालाकीपारा में खुलेआम जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों के पास से एक लाख नगद, बाइक, कार और ताश की पत्ती जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. जबकि कुछ जुआरी फरार होने में कामयाब हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. जिले के चालाकीपारा में चुनावी ड्यूटी जा रहे जवानों और एसडीओपी धीरेन्द्र पटेल ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों जुआड़ियों को पकड़ा है. जुआरियों के अलग-अलग फड़ से कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. जुआ अड्डे में जुआरियों की 24 बाइक, कार और साइकिल भी बरामद हुआ है, तो कुछ लोग अपना वाहन छोड़कर वहां से फरार भी हो गए.
वहीं पुलिस ने पकड़े गए 10 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सभी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दीपावली में सभी स्थानों पर खुलेआम जुआ का फड़ लगा हुआ होता और लोग अपना दाव लगाते है. लेकिन चुनाव के मद्देनजर पुलिस चारों तरफ चेकिंग और गश्त कर रही जिससे जुआरियों पर लगाम लगता रहेगा.