
अतीश दीपंकर/भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में आज शनिवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ है. अंतीचक थाना के अंतर्गत चांदनी चौक रानीदियरा नयनसुख नगर में बसे कटाव विस्थापितों (नदियों के कटाव या समुद्र के किनारे कटाव के कारण कई लोग विस्थापित हो जाते हैं) में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से 10 घर जल कर राख हो गए। वहीं, इस हादसे में 10 घरों का सब कुछ जलकर खाक हो गया।
खाना बनाते समय लगा आग
बताया जा रहा है कि, खाना बनाने के क्रम में एक घर में आग लगी थी, जिससे बाद सभी घरों में आग पकड़ लिया। सभी घर फूस के थे। इस वजह से आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से घर में रखा विछावन, अनाज, खाट ,चौकी, नगदी, जेवरात, दो बकरी, शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए, सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया।
इस आगलगी घटना में सियाराम मंडल, बबलू मंडल, रवि मंडल, कैलाश मंडल, सुशील मंडल, पुलिस मंडल, अखिलेश मंडल सहित कई 10 लोगों घर जल कर राख हो गया। घर में किसी का एक भी समान नहीं बचा है। हालांकि गनीमत की बात यह है कि इस घटना में अभी तक किसी भी प्रकार के जनहानी की कोई खबर सामने नहीं आई है।
इस संबंध में अंतीचक थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया की, घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलायी गयी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंदा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें