कुआलालम्पुर। मलेशिया में गुरुवार को प्राइवेट प्लेन के क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे में प्लेन में सवार 2 क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर के साथ एक कार और एक बाइक सवार की भी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया, जिसके बाद जेट हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया. सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक प्राइवेट जेट ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी.

सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि प्लेन को लैंड करने के लिए क्लियरेंस दे दिया गया था. पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था. इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 बजकर 51 मिनट पर उन्हें क्रैश साइट से धुआं उठता दिखा. इस प्लेन को जेट वैलेट कंपनी ऑपरेट कर रही थी. उसकी घटना के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.