इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल पर हो रही सख्ती का आलम ये है कि चार दिन में ही दस लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.
अकेले शुक्रवार को ही परीक्षा से 4 लाख से भी ज्यादा छात्र गायब रहे. अब तक छात्रों ने अनुपस्थित रहने का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पीछे अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं में हो रही सख्ती को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
गौरतलब है कि सिर्फ परीक्षा के चार दिनों में ही परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का आंकड़ा दस लाख पार कर चुका है. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 67 लाख छात्र पंजीकृत हैं. इनमें करीब 37 लाख हाईस्कूल में पंजीकृत हैं जबकि 30 लाख के करीब छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में पंजीकृत हैं.
सख्ती का आलम ये है कि बोर्ड परीक्षाओं में चार दिनों में ही 400 के आसपास नकलची पकड़े जा चुके हैं. इनमें लापरवाही बरतने पर 13 अध्यापकों व केंद्र व्यवस्थापकों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. सख्ती को देखकर लग रहा है कि इस साल परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या में रिकार्ड इजाफा होगा.