सुशील सलाम. कोंडागांव. एसपी डॉ अभिषेक पल्लवा के समक्ष आज 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया. नक्सलियों ने हथियार छोड़ अब मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जताई है. आत्म समर्पित इन 10 नक्सलियों के ऊपर 19 अपराध दर्ज है. आगजनी और हत्या जैसे संगीन मामले पंजीबद्ध है. आत्म समर्पित ये नक्सली बयानार, बड़े डोंगर और धनोरा क्षेत्र में काफी लंबे समय से सक्रिय थे.

 

नक्सलियों के अपराध का विवरण :

थाना बायनार :

01. विकास सलाम उर्फ सनउ उर्फ भजिया उर्फ भोगोर पिता बज्जू उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी राजबेड़ा थाना बयानार जिला कोण्डागांव जनमिलिषिया कमाण्डार थाना बयानार अपराध क्रमांक 05/2011 धारा 147, 148, 149, 435, 323, 294, 506-बी भादवि 23, 38(2) 39(2) यूएपीए एक्ट. थाना बयानार अपराध क्रमांक 02/12 धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 23, 38(2) 39(2) यूएपीए एक्ट सुरक्षा बल को नुकसान पुहुचाने की नीयत से हथियार व विस्फोटक छुपाकर रखना. थाना बयानार अपराध क्रमांक 01/13 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट, 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 23, 38(2) 39(2) यूएपीए एक्ट नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत से विस्फोट कर फायरिंग करना.

02. रामलाल वड्डे पिता सुखधर वड्डे जाति गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी छिनारी थाना झारा जिला नारायणपुर जनमिलिषिया सदस्य थाना बयानार अपराध क्रमांक 04/13 धारा 147, 148, 149, 302, 364 भादवि.25, 27 आम्र्स एक्ट 3, 4 वि.प.अधिनियम आरक्षक दानसाय सोरी का अपहरण कर हत्या कर दिये थे. थाना बयानार अपराध 10/14 धारा 147, 148, 149, 294, 223, 506, 241, 352, 452 भादवि. 3(1) (5) 3(1) (10) 3(1)(15) पुलिस मुखबिरी के संदेह पर सुखरायारीन सलाम पति राम कुमार सलाम निवासी मड़ानार को गांव से भगा दिया गया. थाना बयानार अपराध क्रमांक 09/16 धारा 147, 148, 149, 294, 223, 506, 352, 452 भादवि. 3(1) (5) 3(1) (10) 3(1)(15).

03. जग्गाराम सलाम पिता चमार सलाम जाति गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी निवासी छिनारी थाना झारा जिला नारायणपुर जनमिलिषिया सदस्य थाना बयानार अपराध क्रमांक 04/13 धारा 147, 148, 149, 302, 364 भादवि.25, 27 आम्र्स एक्ट 3, 4 वि.प.अधिनियम आरक्षक दानसाय सोरी का अपहरण कर हत्या कर दिये थे. थाना बयानार अपराध 10/14 धारा 147, 148, 149, 294, 223, 506, 241, 352, 452 भादवि. 3(1) (5) 3(1) (10) 3(1)(15) पुलिस मुखबिरी के संदेह पर सुखरायारीन सलाम पति राम कुमार सलाम निवासी मड़ानार को गांव से भगा दिया गया. थाना बयानार अपराध क्रमांक 09/16 धारा 147, 148, 149, 294, 223, 506, 241, 352, 452 भादवि. 3(1) (5) 3(1) (10) 3(1)(15).

04. पति राम वड्डे पिता लच्छूराम वड्डे उम्र 30 वर्ष जाति गोड़ निवासी निवासी छिनारी थाना झारा जिला नारायणपुर जनमिलिषिया सदस्य थाना बयानार अपराध क्रमांक 04/13 धारा 147, 148, 149, 302, 364 भादवि.25, 27 आम्र्स एक्ट 3, 4 वि.प.अधिनियम आरक्षक दानसाय सोरी का अपहरण कर हत्या कर दिये थे. थाना बयानार अपराध 10/14 धारा 147, 148, 149, 294, 223, 506, 241, 352, 452 भादवि. 3(1) (5) 3(1) (10) 3(1)(15) पुलिस मुखबिरी के संदेह पर सुखरायारीन सलाम पति राम कुमार सलाम निवासी मड़ानार को गांव से भगा दिया गया. थाना बयानार अपराध क्रमांक 09/16 धारा 147, 148, 149, 294, 223, 506, 241, 352, 452 भादवि. 3(1) (5) 3(1) (10) 3(1)(15).

05. रैयसिंह सलाम पिता सुकारू जाति गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी पेरामपाल थाना बयानार जिला कोण्डागांव जनमिलिषिया सदस्य थाना बयानार अपराध क्रमांक 03/15 धारा 147, 148, 149 भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पुलिस पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत से टिफीन बम छुपाकर रखना. थाना बयानार अपराध क्रमांक 06/15 धारा धारा 147, 148, 149 भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम.

06. पोहडू पिता गडरू जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष निवासी मड़ानार थाना बयानार जिला कोण्डागांव जनमिलिषिया सदस्य थाना बयानार अपराध क्रमांक 17/07 धारा 147, 148, 149, 364, 302, 201, 506 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट, 23, 38(2) 39(2) यूएपीए एक्ट.

थाना धनोरा:-

07. दषरू पिता तिमीराम गावड़े उम्र 39 वर्ष निवासी कोरगांव थाना ईरागांव जिला कोण्डागांव जनमिलिषिया सदस्य थाना धनोरा अपराध क्रमांक 02/2006 धारा 395, 427 भादवि 23, 38(2) 39(2) यूएपीए एक्ट । वर्ष 2006 में नक्सलियों के साथ मिलकर ईरागांव के शासकीय हाई स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल के सामान को लूटकर ले जाना.

08. मंगलराम पिता बोडाराम उर्फ कोदूराम गावड़े उम्र 38 वर्ष निवासी कोरगांव थाना ईरागांव जिला कोण्डागांव जनमिलिषिया सदस्य थाना ईरागांव अपराध क्रमांक 18/2005 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. । वर्ष 2005 में 20-25 नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस मुखबिर के संदेह पर ईरागांव बाजार में केषव मण्डावी की हत्या करना.

थाना बडडोगर:-

09. बज्जू लोहार पिता मंहगू लोहार जाति लोहार उम्र 22 वर्ष निवासी देवगांव थाना अमाबेड़ा जिला कांकेर जनमिलिषिया सदस्य थाना बड़ेडोगर अपराध क्रमांक 02/07 धारा – 147, 148, 149, 307, 435 ताहि. 23, 38(2), 39(2) युएपीए.

10. सरिता उर्फ राधा नेताम पति राजेष जाति गोड़ उम्र 27 वर्ष निवासी कुलानार थाना उरन्दाबेड़ा जिला कोण्डागांव जनमिलिषिया सदस्य 26/05 धारा 307, 397 ,435 ताहि 23,38(2), 39(2)यूएपीए प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से हमला करते हुए प्रार्थी के घर में लूट कारित करते हुए घर के सामानों का आग लगा दिये.