Kerala: केरल के मलप्पुरम (Malappuram) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नशीली दवाओं के उपयोग के लिए एक ही सुई का इस्तेमाल करने से 10 लोग HIV से संक्रमित हो गए. मामला वलंचेरी (Valanchery) नगर पालिका क्षेत्र का है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच में पाया कि ये सभी नशीली दवाओं का इंजेक्शन लेते थे और एक ही इंजेक्शन की सिरिंज सभी को लगने के कारण संक्रमित हो गए. संक्रमितों में तीन अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिक भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, कठुआ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि सभी HIV संक्रमित व्यक्ति नशे के आदी हैं. इनमें से एक व्यक्ति HIV से संक्रमित था. उसी के द्वारा इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन की सिरिंज को नौ अन्य लोगों ने भी नशे के लिए इस्तेमाल किया, जिससे संक्रमित हो गए. फिलहाल पुलिस भी इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी 10 संक्रमित व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.

CBSE की वार्निंग’, बोर्ड परीक्षा नहीं दे पायेंगे ये छात्र! डमी स्कूलों पर सीबीएसई सख्त

मलप्पुरम के जिला चिकित्सा अधिकारी आर. रेणुका ने नशीली दवाओं का सेवन करने वालों में HIV संक्रमण बढ़ने के खतरे की चेतावनी दी. डॉ आर. रेणुका ने बताया कि वलंचेरी में HIV से पीड़ित 10 लोग नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, जिससे उनके परिवारों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग अब विशेष सावधानी बरत रहा है. संक्रमित परिवारों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

‘सौगात-ए-मोदी’ पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देने वाली BJP अब…

तीन महीने पहले मिला था पहला संक्रमित

आपको बता दें कि जनवरी 2025 में केरल एड्स नियंत्रण एसोसिएशन ने वलंचेरी नगर पालिका क्षेत्र में एक HIV मरीज की पुष्टि की थी. स्वास्थ्य विभाग ने जांच में पाया कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई सिरिंज का नौ अन्य लोगों ने भी इस्तेमाल किया था. सभी के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m