भोपाल। MP पंचायत चुनाव: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग जारी है। जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक औसतन 10 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे अधिक मतदान हरदा जिले में हुआ है। हरदा में सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत लोग अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसके अलावे बुरहानपुर में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी, खंडवा में 10%, सागर में 10 प्रतिशत, बड़वानी में 12 प्रतिशत, अलीराजपुर में 12 प्रतिशत, डिंडोरी में 13 फीसदी, खंडवा में 13% और श्योपुर में 14 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं। वहीं मुरैना में पुरुषों से आगे महिलाएं हैं। सुबह 9:00 बजे तक अंबाह ब्लॉक में 12. 72 फीसद पुरुषों ने मतदान किया। वहीं महिलाओं का आंकड़ा 12.78 फीसद रहा। पोरसा ब्लॉक में 12 फीसद पुरुषों ने मतदान किया तो महिलाओं ने 12.17 फीसद वोट डाले।

BREAKING: भिंड में मतदान शुरू होने से पहले युवक की हत्या, गांव में तनाव की स्थिति, भारी संख्या में पुलिस पहुंची, इधर विदिशा में लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार

हरदा- जिले में 3 विकासखंडो में 617 मतदान केंद्रों और वोटिंग चल रही है। हरदा विकासखंड में 206 मतदान केंद्र टिमरनी में 210 और खिरकिया विकासखंड 201 मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक 15 % वोटिंग हो चुकी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी हुई है। खिरकिया विकासखंड के ग्राम बावड़िया मे 100 साल के मतदाता मोतीलाल चौहान ने मतदान किया। वहीं ग्राम कमताड़ा में 82 साल की गुलाल बाई ने व्हील चेयर पर जाकर वोट दी।

MP पंचायत चुनाव LIVE: 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू, छिंदवाड़ा और आगर मालवा में 12 से अधिक पंच प्रत्याशियों का बेलेट पेपर पर चुनाव चिह्न बदला, कटनी में 95 साल के बुजुर्ग ने किया सबसे पहले मतदान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus