रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 10 पुलिसकर्मियों का चयन मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (एमएसएम) के लिए किया है. इन पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु यह सम्मान प्रदान करेंगी. यह सम्मान आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ वामपंथी उग्रवाद से निपटने में राज्य की अहम भूमिका को रेखांकित करता है.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर:  जो उखाड़ना है, उखाड़ लो… गाली… वर्चस्व की लड़ाई… उबड़ खाबड़… मूषक विधायक… – आशीष तिवारी

मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM)

लगन, अनुकरणीय सेवा और निरंतर योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के जिन 10 पुलिसकर्मियों को एमएसएम के लिए चुना गया है उनमें महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजश्री मिश्रा, कमांडेंट निवेदिता पॉल, कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावटे, सहायक पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, सहायक पुलिस अधीक्षक उनेजा खातून अंसारी, सहायक कमांडेंट जयलाल मरकाम, प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू शामिल हैं.