Jammu and Kashmir Army Vehicle Falls Into Ditch: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भयावह घटना घटी है। डोडा (Doda) में सेना का वाहन खानी टॉप के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 जवान शहीद हो गए। वहीं 3 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त वाहन में 17 जवान सवार थे। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सैन्य अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को एक सैन्य वाहन 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्र में मौजूद चौकी की ओर लेकर जा रहा था। तभी डोडा के भादरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क क्षेत्र स्थित खानी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 10 जवानों की जान चली गई है, जबकि अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोग भी पुलिस और रेस्क्यू टीमों की मदद के लिए पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन में 10 जवानों के शव बरामद किए गए. घायल जवानों को बाहर निकाला गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन तीनों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उन्हें विशेष उपचार दिया जा रहा है।

उपराज्यपाल ने जताया दुख

हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से कहा गया है कि डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ है। हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस गहरे दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। उनका सबसे अच्छा इलाज हो इसका निर्देश दिया गया है। उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं।

9 महीने पहले 600 फीट गहरी खाई में हुआ था हादसा

इससे पहले 4 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई थी. मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी। सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई. सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।

यह भी पढ़ेंः- मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m