विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन के 10 स्टॉप अचानक खत्म कर दिए गए हैं। सुबह कालका से शिमला के लिए चलने वाली ट्रेन अब इन स्टॉपेज पर नहीं रुक रही। रेलवे का तर्क है कि ट्रेन की टाइमिंग घटाने और आगे की ट्रेन की कनैक्टिविटी के लिए यह फैसला लिया गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
उधर, रेलवे की ओर से अचानक लिए गए फैसले से ट्रेन में आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। अब बसों से आवाजाही करनी पड़ रही है। रेलवे के अनुसार शिमला से वापस रवाना होने वाली यह ट्रेन शाम 4:35 बजे कालका पहुंचती है। इस ट्रेन को एकता एक्सप्रेस से कनैक्टिविटी दी गई हैं। रेलवे के अनुसार सैलानियों को इससे सुविधा हो रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/10-stops-finished-on-World-Heritage-Kalka-Shimla-track-now-trains-are-not-stopping-at-these-stoppages.jpg)
इसके अलावा टॉय ट्रेन के स्टॉपेज कम करने से ट्रेन की टाइमिंग भी करीब 15 मिनट कम हो गई हैं। इसके अलावा दोपहर को शिमला के लिए चलने वाली हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन के भी कुछ स्टॉपेज कम किए गए हैं। रेलवे विभाग अंबाला मंडल से जुटाई जानकारी के अनुसार शिमला में रैंक का इन दिनों ठहराव नहीं किया जा रहा है जिसके कारण भी स्टापेज कम किए गए है।
अब इन स्थानों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
जानकारी के अनुसार रेलवे के अनुसार सुबह 3:45 बजे कालका से शिमला के लिए चलने वाली 52457 टॉय ट्रेन अब कनोह, कैथलीघाट, शोघी और तारादेवी स्टॉपज पर नहीं रुक रही है। यह ट्रेन सुबह 8:55 बजे शिमला पहुंचती है। वहीं, शिमला से जब यह ट्रेन वापस कालका के लिए रवाना होती है तो वापसी में छह स्टॉपज कैथलीघाट, कुमारहट्टी, सनवारा, कोटि, गुम्मन और टकसाल स्टॉपज पर यह नहीं रुकती। इसी ट्रेन से स्थानीय लोग सबसे ज्यादा आवाजाही करते हैं।
- सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी-अधिकारी: 7 फरवरी को सभी जिलों में करेंगे प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगें
- Bird-Flu: महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा बर्ड फ्लू, पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत, अलर्ट जोन घोषित
- पैतृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल, 100 फीट ऊंचे तिरंगे का करेंगे उद्घाटन
- रायपुर के VIP रोड में हादसा : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन युवकों की हालत गंभीर, हादसे के बाद रशियन लड़की ने मचाया हंगामा, देखें VIDEO…
- लोक निर्माण विभाग के सचिव और चीफ इंजीनियर के खिलाफ वारंट जारीः जानिए क्या है मामला