हेमंत शर्मा, इंदौर: जिला प्रशासन की टीम नकली बायोडीजल बनाने वाले यूनिटों पर लगातार छापेमार करवाई कर रही है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गुरुवार देर रात जिला प्रशासन की टीम ने खंडवा रोड स्थित गोल्डन पंप के पास बने एक यार्ड पर छापा मारा। मौके से 10 हजार लीटर बायोडीजल जब्त किया गया है।
छापेमार कार्रवाई करने पहुंचे जिला आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू ने बताया कि कलेक्टर को शिकायत मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। खंडवा रोड स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के पास में ही यार्ड बना हुआ है। जिसके अंदर बायोडीजल बनाने का यूनिट लगा हुआ है। यही से बायोडीजल को छोटे टैंकरों द्वारा सप्लाई किया जा रहा था।
आबकारी विभाग का छापा: भारी मात्रा में लाखों कीमत की अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब जब्त
मौके पर ऑयल का टैंकर भी खड़ा मिला
अधिकारी ने कहा कि मौके पर एक इंडियन ऑयल का टैंकर भी खड़ा मिला है। पूरे मामले की फिलहाल बारीकी से जांच की जा रही है। बायोडीजल का यूनिट पेट्रोल संचालक का है या नहीं इस पर भी टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है। यूनिट संचालक राजू बग्गा से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल टीम ने बायोडीजल की यूनिट को सील कर जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक