चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग- एक हवदार दस हजार रुपए का घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है. केस खत्म करने के नाम पर उसने घूस की मांग की थी. लड़के ने पैसे देते समय उसका वीडियो बना लिया. इसमें हवलदार रामनारायण यदु साफ तौर पर पांच-पांच सौ रुपए का नोट कुल दस हजार रुपए लेते हुए दिख रहा है.
लड़के ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रखर पांडे ने हवदार को निलंबित कर दिया. वह मोहन नगर थाने में पदस्थ था. लेकिन उसने किस मामले को खत्म करने के लिए घूस मांगी थी, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LRVGJoTnevQ[/embedyt]