लुधियाना. जिला व सेशन जज हरप्रीत कौर रंधावा को अदालत ने स्नैचिंग के दोष में दो दोषियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषियों को 10-10 हजार रुपए जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है. अदालत ने यह सजा जालंधर बाईपास निवासी अजय कुमार और भूपेंद्र सिंह उर्फ गगन को सुनाई है.
अभियोजन ने अदालत को बताया कि वह मामला सलेम टावरी निवासी आसाराम की शिकायत पर 1 मार्च 2020 को भाना सलेम टाबरी में दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता आसाराम ने अदालत को बताया कि वह चारपाईयां चुनने का काम करता है. 1 मार्च 2020 को जब वह लाडोवाल की ओर से अपना काम कर शाम करीब 5 बजे सलेम टाबरी इलाके में पहुंचा तो उक्त दोनों दोषियों ने नुकीली चीज से उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके पैसे लूट लिए. दोनों दोषी मौके से फरार हो गए.
शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस वाने में मामला दर्ज करवाया गया. छानचीन के दौरान पुलिस ने उक्त दोनों दोषियों को शक के चलते गिरफ्तार किया, जिसे शिकायतकत्तों ने पहचान लिया. पुलिस ने दोनों दोषियों को अदालत में पेश किया. अदालत में दोनों दोषियों ने खुद को बेकसूर बताना और रहम की अपील की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और सबूत देखने के उपरांत अदालत ने दोनों दोषियों को उक्त सज्जा सुनाई.
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, कुसुम स्मेल्टर प्लांट हादसे में 4 लोगों की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण, कहा – विश्व की एकमात्र नदी जिनकी परिक्रमा की जाती है
- कारोबारी से 32 लाख की लूट करने वाला थानाध्यक्ष गिरफ्तार, साथी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी, जानें पूरा मामला?
- सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का किया निरीक्षण, कहा- चारों धाम रेल कनेक्टिविटी से जाएंगे जुड़
- PCC का कांग्रेस पार्षदों को फरमान, कहा – चुनाव लड़ना है तो जमा करना होगा 5 महीने का वेतन