हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिला बाल विकास विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। विभाग ने शहर की 100 आंगनबाड़ियों को स्मार्ट बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इन आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। जिससे बच्चों को बेहतर सुविधाएं और सीखने का वातावरण मिल सके।
विभाग के अधिकारि के अनुसार, अगले तीन महीनों में इन सभी आंगनबाड़ियों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए लाखों रुपए की लागत आएगी। बतादें कि, इंदौर जिले में कुल 1800 आंगनबाड़ियों हैं, जिनमें से अभी सिर्फ 100 को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्वसुविधायुक्त वातावरण और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है।
बस में मिला गौमांस : हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, UP से लाया जा रहा था MP, महिला के खिलाफ FIR दर्ज
महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि, हमने इन 100 आंगनबाड़ियों को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है। यह पहल अगले तीन महीनों में पूरी हो जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि इन आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों को वह सभी सुविधाएं मिलें जो एक अच्छे प्ले स्कूल में उपलब्ध होती हैं। विभाग का दावा है कि 100 आंगनबाड़ियों के स्मार्ट बनने के बाद, आने वाले समय में बाकी आंगनबाड़ियों को भी धीरे-धीरे स्मार्ट बनाया जाएगा।
इससे इंदौर के सभी आंगनबाड़ियों में एक समान उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सुविधाएं मिल सकेंगी। इस पहल से माता-पिता भी काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इससे बच्चों का विकास बेहतर होगा और उन्हें अच्छे वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक