रामकुमार यादव, अंबिकापुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड19) से निपटने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में संभाग का पहला 100 बेड का कोविड अस्पताल तैयार हो गया है. इस अस्पताल में गम्भीर मरीजों के लिए 20 बेड का आइसीयू भी तैयार है. इस अस्पताल के बन जाने से सरगुजा संभाग के मरीजों का यहां ईलाज की सुविधा मिलेगी.

महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए देश व्यापी लॉकडाउन अवधि के दौरान ही जिले के मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की इलाज के लिए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में समय पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी. जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज के टीम द्वारा तत्परतापूर्व कार्य करते हुए कम समय मे ही इस अस्पताल को तैयार कर लिया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि जिला चिकित्साल में तैयार किये गए कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह तैयार है. संभाग में कोविड़-19 का कोई भी पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो अब उसका तत्काल यहां इलाज शुरू किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं हैं.

डॉ. सीसोदिया ने बताया कि नगर निगम अम्बिकापुर के प्रत्येक वार्ड में एक्टिव सर्विलेंस के द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इसके साथ ही रेण्डम सैंपल भी लिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों का जांच हो सके. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए सतत रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों की सुविधा को देखते हुए मेडिसिन ऑन व्हील्स चिकित्सा आपके द्वार की शुरूआत की गई है. इसके द्वारा शहर के वार्डो में भ्रमण कर जरूरत के अनुसार लोगों को निःशुल्क दवाई उपलब्ध किया जा रहा है.