पॉप स्टार जस्टिन बीबर का जादू भारत में सिर चढ़कर बोल रहा है. मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में उनका कॉन्सर्ट देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा फैन्स पहुंचे.

बीबर के शो का खर्च 100 करोड़
शो ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी और इवेंट मैनेंजमेंट इंडस्ट्री के मुताबिक जस्टिन के शो पर 90 से 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सेटअप पर करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह रकम प्रभास को 5 सालों में बाहुबली के लिए मिले 25 करोड़ के ज्यादा है. बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल खर्च और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्केटिंग, प्रमोशन, सिक्युरिटी और गवर्नमेंट परमिशन को भी मिला लें तो कुल खर्च 90 से 100 करोड़ रुपये होगा.

पहुंची फैन्स की भीड़
शो शुरु होने से पहले ही फैंस की भारी भीड़ अभी से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी. फैंस शो के लिए काफी उत्साहित नजर आए. कुछ के हाथ में होर्डिंग दिखे तो कुछ लोगों ने अपने शो के टिकट दिखाए.

600 ऐम्बुलेंस भी होंगी तैनात
इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल ले जाने का इंतज़ाम किया गया था. इमरजेंसी सिचुएशन के मद्देनजर स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 ऐम्बुलेंस भी तैनात रही. इसके अलावा हार्ट के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया गया.