राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. डाॅ मोहन यादव की सरकार ने 180 दिन में संकल्प-पत्र के 41 वादे पूरे किए और 218 पर काम चल रहा है. अब अगले 100 दिन के प्लान में इससे भी अधिक तेजी से काम होंगे. काम कौन-कौन से होंगे, इसका खाका तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से प्लान मांगा है. मंत्री और अफसरों के प्लान पर सीएम मंथन करेंगे और काम पूरा करने के लिए 100 दिन तैयार किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश की डाॅ. मोहन सरकार ने छह महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसमें करीब तीन महीने का समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में बीत गया. सीएम डाॅ मोहन यादव ने मंत्री-अफसरों के साथ 180 दिन में हुए कामकाज पर मंथन किया, लेकिन लगे हाथ अगले 100 दिन का रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दे दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि 100 दिन के रोडमैप में प्राथमिकता के आधार पर काम तय किए जाएं. जो काम चल रहे हैं, उन्हें समय-सीमा में पूरा करने पर फोकस रहे. बड़े कामों की भी प्लानिंग की जाए, ताकि समय रहते हुए उनकी डीपीआर तैयार की जा सके. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि मंत्री-विधायक अफसरों के साथ मंथन करने के साथ लोगों से भी सलाह-मशवरा करें कि उनके क्षेत्र में किन कामों की जरूरत है.
सांसद बनने के बाद सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली, किसे मिलेगा मौका ? रेस में ये नाम
संकल्प-पत्र में हैं 456 वादे
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने संकल्प-पत्र जारी किया था. इसमें जनता से 456 वादे किए गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि संकल्प-पत्र उनके लिए गीता के समान है. पांच साल में हर वादा अक्षरशः पूरा किया जाएगा.
वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया से हटाया “मोदी का परिवार”, PM मोदी के पोस्ट के बाद लिया फैसला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक