दिल्ली. एमिरेट्स एयरलाइन में दुबई से न्यूयॉर्क जा रहे तकरीबन 100 यात्री अचानक बीमार पड़ गए. विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 521 यात्री सवार थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान न्यूयॉर्क के जेएफ के एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तब पता चला कि इसमें सवार तकरीबन 100 यात्री बीमार पड़ गए हैं. इनमें से 12 लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फ्लाइट दुबई से उड़ान भरकर जैसे ही न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी एयरपोर्ट पर उतरी तो विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से काफी लोगों के बीमार होने की सूचना मिली, इनमें से ज्यादातर यात्रियों को बुखार और खांसी की शिकायत थी.
गौरतलब है कि दुबई से इस फ्लाइट ने सुबह 9.10 मिनट पर उड़ान भरी थी और वहां एयरपोर्ट पर पहले से ही यात्रियों को देखने के लिए अथॉरिटी पुलिस तैयार थी. जैसे ही यात्री विमान से बाहर आए उनका टेम्प्रेचर मापा गया और कई लोगों को अस्पताल भी ले जाया गया. इसके बाद न्यूयॉर्क के सिटी मेयर ने भी इस घटना की पुष्टि की और एमिरेट्स एयरलाइन 203 से करीब 100 यात्रियों के बीमार होने आधिकारिक पुष्टि की. यात्री बीमार कैसे हुए इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है लेकिन सभी हैरान हैं कि एक फ्लाइट में एकसाथ 100 यात्री कैसे बीमार हो सकते हैं.