अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्रिसमस डे पर एक गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा लगभग 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. जब इसकी भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी, तो हंगामा खड़ा हो गया. फिलहाल मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मगुरु को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल पूरा मामला अमरोहा के पटवाई क्षेत्र के सोहना गांव का है. जहां क्रिसमस डे के मौके पर गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा तकरीबन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. आरोप है कि रविवार को गांव में धर्म गुरू टैंट के भीतर बैठे 100 लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा था.

इसे भी पढ़ें- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं धर्म परिवर्तन की सूचना जब पटवाई कस्बे के बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ताओं को लगी तो गांव में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दी. सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंच गई और धर्मगुरु को अपनी हिरासत में लेकर थाने आ गई.

थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. धर्म गुरु उनके हिरासत में है. फिलहाल मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- UP में बढ़ा कोविड का खतरा: यहां 5 साल का बच्‍चा हुआ संक्रमित, दिल्ली भेजा गया जीनोम सिक्वेंसिंग का सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus