बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगों के हौसले बुलंद है. अब यहां दबंगों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. एक प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में दिनदहाडे फायरिंग और आगजनी जनी हुई. बरेली में बीच सड़क पर दिनदहाड़े दो गैंग के बीच 100 राउंड फायरिंग हुई. यहां आमने-सामने गोलियां चलती रही. एक बिल्डर ने प्लॉट कब्जे के लिए भाड़े के गुंडे भेजे. वहीं दूसरे पक्ष ने भी यही काम किया.

यह घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास रोड के बजरंग ढाबे के पास की है. बिल्डर के 100-150 गुर्गों ने प्लाट पर कब्जा किया था. वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपने गुंडे भेजे. इसके बाद कब्जे को लेकर बीच सड़क पर गोलियां चलने लगीं. प्लाट में खड़ी दो जेसीबी में जमकर तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिए. दबंगो की गोली बारी के बीच छत पर घूम रहे व्यक्ति को गोली लग गई. इससे आसपास के लोग दहशत में है. बताया जा रहा है कि बरेली पुलिस को पहले से कब्जे को लेकर झगड़ा होगा पता था, लेकिन एसएसपी ने कोई एक्शन नहीं लिया.

इसे भी पढ़ें – बदमाशों ने पिता और दो बेटों को मारी गोली, बाप-बेटे की मौत, एक पुत्र की हालत गंभीर, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

बिल्डर राजीव राणा के गुर्गों ने प्लाट पर कब्जे को लेकर उत्पात मचाया. वहीं हिस्ट्रीशीटर रोहित ठाकुर ने बीच रोड पर खड़े होकर फायरिंग की. इससे सड़क पर दहशत फैल गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. यहां भय और दहशत का माहौल था. एक गाड़ी फिल्मी स्टाइल से दूसरे पक्ष के गुंडों को कुचलते भागी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डीजीपी ने इस मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. वो अभी ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त बताए जा रहे हैं.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक