South Africa Gold Mines Incident: दक्षिण अफ्रीका से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में 100 मजदूरों की मौत (100 workers died) हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के स्टिलफोंटेन शहर के निकट बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की खदानों में लगभग 100 मजदूर फंसे हुए थे। खदान में फंसे ये मजदूर कई महीनों से भूख और प्यास से जूझ रहे थे। एक-एक 100 लोगों ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भी भूख को ही बताया गया है।

बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

इस घटना से जुड़ी जानकारी मजदूरों की ओर से मोबाइल फोन के जरिए भेजे गए वीडियो से मिली। इसमें प्लास्टिक में लिपटे शव दिखे। इसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि तबतक 100 लोगों की मौत हो चुकी थी।

Yograj Singh Video: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने ‘हिंदी’ भाषा का उड़ाया मजाक, अभद्र टिप्पणी करते हुए बोले- ये औरतों की भाषा, लेखक मनोज मुंतशिर ने बताया मानसिक रोगी

माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के मुताबिक राहत कार्य में अब तक 26 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है।18 शवों को भी बाहर लाया गया है। हालांकि, यह खदान इतनी गहरी है कि वहां अभी भी लगभग 500 मजदूर फंसे हो सकते हैं। खदान की गहराई 2.5 किमी बताई जा रही है। मजदूरों की मौत ने खदान की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला

पुलिस और मजदूरों के बीच गतिरोध
पुलिस की ओर से खदान को सील करने के प्रयास के बाद मजदूरों और पुलिस के बीच संघर्ष शुरू हो गया। पुलिस का कहना है कि मजदूर गिरफ्तारी के डर से बाहर नहीं आ रहे थे, जबकि मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रस्सियां हटा दीं, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके।

VIDEO: JK सीएम उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, बोले- 4 महीने में वादा पूरा किया, बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराया, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते जो…’

अवैध खनन का चलन
दक्षिण अफ्रीका में अवैध खनन एक आम समस्या है। बड़ी कंपनियां जब खदानों को बेकार समझ कर छोड़ देती हैं तो स्थानीय खनिक वहां बचा हुआ सोना निकालने की कोशिश करते हैं। यह खतरनाक स्थिति उनके जीवन के लिए खतरा बन जाती है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m