सुकमा. प्रदेश में प्रथम चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है. प्रदेश के 8 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने, राष्ट्रधर्म का हिस्सा बनने के लिए सभी वर्ग के मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर अपने-अपने प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं . बता दें कि 31 लाख से अधिक मतदाता प्रथम चरण में हिस्सा लेंगे. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

सोमवार को मतदान केंद्र में  मतदान करने 100 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला मतदान करने पहुंची. मतदान केंद्रों में जहां सभी वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं, वही प्रथम बार वोटिंग करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. प्रदेश के अतिसंवेदनशील केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी  किया गया है.

सुकमा में 100 वर्ष की महिला ने किया मतदान – 

लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सुकमा की 100 साल की बुजुर्ग महिला वोट देने पहुंची. श्रीमती विस्वास नाम की वृद्ध  बुजुर्ग महिला मतदान केद्र में चर्चा का विषय रही.

बतादें की कोंटा विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 64 हजार 744 मतदाता है, इनमें 77 हजार 812 पुरूष और 86 हजार 932 महिला मतदाता शामिल है. जो आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे .

घर से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहें बुजुर्ग 

मतदान की शुरुआत हो चुकी है. सभी मतदान केंद्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. पोलिंग बूथ में सबसे ज्यादा बुजुर्ग मतदाता हिस्सा ले रहें है. वोट डालने पहुँचे उम्रदराज लोग, बुजुर्गो ने अपील किया है कि जो घरों में बैठे है उन्हें दी सलाह राष्ट्रधर्म का हिस्सा बने घर पर न बैठकर मत का प्रयोग करने की अपील किया है.

देखें वीडियो:

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A4Yd2_6STZE[/embedyt]