दिल्ली. रियलिटी शो Kaun banega crorepati 13 के जल्द ही 1000वें एपीसोड को टेलीकास्ट किया जाना है. इस एपीसोड में Amitabh Bachchan के साथ हॉट सीट पर बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आएंगी. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें Jaya Bachchan वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमिताभ बच्चन की शिकायत करती नजर आ रही हैं. सामने आए इस प्रोमो से साफ लग रहा है कि इस एपिसोड में तीनों मिलकर बिग बी की जमकर खिंचाई करने वाले हैं.

जया ने की अमिताभ की शिकायत

वीडियो में jaya Bachchan, Amitabh Bachchan से शिकायत करती नजर आ रहीं हैं. वह कहती हैं कि ‘आप इनको फोन करिए, ये कभी फोन उठाते नहीं’. इस पर Amitabh Bachchan जवाब देते हैं, ‘इंटरनेट गड़बड़ है तो हम क्या करें?’ तभी श्वेता मां Jaya Bachchan का पक्ष लेते हुए कहती हैं, ‘सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे, ट्वीट करेंगे’. इस बीच नातिन नव्या बोल पड़ती हैं, ‘जब हम पार्लर से आते हैं, नानी को आप बोलते हैं कि कितनी अच्छी लग रही हैं. झूठ बोल रहे हैं हमें या एक्चुअली अच्छे लग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी, मांगे नहीं मानी गई तो किया जाएगा …

https://www.instagram.com/p/CW5WCCDrRdz/?

सवालों से घिरे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan इसका जवाब देने की जगह बोलते हैं, ‘जया कितनी अच्छी लग रही हैं आप’. लेकिन वह उनकी बातों में नहीं आतीं और बोलती हैं, ‘झूठ बोलते हुए बिल्कुल अच्छे नहीं लगते’ इसके बाद अमिताभ कहते हैं, ‘अरे यार’. यह सुनकर जया, श्वेता और नव्या जोर-जोर से हंसने लगते हैं.’

इसे भी पढ़ें – Happy Ending : साल का आखिरी महीना इन 5 राशि वालों के लिए लेकर आएगा खुशियां, जानिए क्या कुछ होगा शुभ … 

बहुत मजेदार होगा यह एपिसोड

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो Kaun banega crorepati 13 के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘केबीसी 1000वें एपिसोड में हॉट सीट पर होगा बच्चन परिवार, जिनके सवालों को जवाब देंगे अमिताभ बच्चन’. इस प्रोमो को बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस को केबीसी के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. इस प्रोमो को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि अपकमिंग एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है.