पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. बरसात में आकर्षण का केंद्र बना चिंगरा पगार झरने का मजा लेने इस वीकेंड में 10 हजार से भी ज्यादा लोग सुबह से जुटे हुए थे. दोपहर के बाद तेज बारिश हुई, जिससे झरने से होकर नीचे बहने वाला बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया. झरने और बरसात का मजा एक साथ लेने वालों के लिए बारिश मुसीबत बन गई. जिस वक्त नाला उफान पर आया उस वक्त झरने के इलाके में 1 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद थे.

वहीं प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही आपदा मोचन बल और जिला पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मुख्य मार्ग-130 से बारुका के पास वाहन रखकर लोग 3 किमी दूर झरने के लिए पैदल निकले थे. लिहाजा सड़क के दोनों छोर 2 किमी की दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. नेशनल हाइवे में शाम ढलने से पहले पिछले दो घंटे से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें