तरनतारन. पंजाब की सड़कों पर आज फिर भगवंत मान की जीप खुली छत वाली थी। भीड़ लहरा रही थी पीले झंडे, ढोल की थाप पर नाच रही थीं साड़ी वाली माताएं। माइक थामा और मुख्यमंत्री ने एक लाइन में पूरी रैली को स्तब्ध कर दिया, “अगले महीने से पंजाब की हर मां-बहन के खाते में 1000 रुपए हर महीना!” हवा में तालियां गूंजीं। मंच के नीचे खड़ी 62 साल की कुलविंदर कौर की आंखें नम हो गईं। बोलीं, “बेटा, बिजली का बिल जीरो, अब दवाई के पैसे भी पूरे।”

रैली में AAP उम्मीदवार हरमीत संधू के लिए वोट मांगते हुए मान ने अकाली दल को भी नहीं बख्शा। हर्षिमरत बादल के पुराने बयान पर चुटकी ली, “उन्होंने कहा था, चिट्टे का नामोनिशान मिटा देंगे। हुआ क्या? चिट्टे की जगह मजीठिया ही गायब हो गया, जेल की सैर कर रहा है!” भीड़ हंस पड़ी। मंच के पास खड़े 19 साल के गुरप्रीत ने फोन निकाला, लाइव कर दिया। कैप्शन लिखा, “मेरी मां को 1000/महीना। वोट AAP।”
रैली खत्म हुई तो सड़क पर चाय की टपरी वाले बूटा सिंह ने हिसाब लगाया, “1000 रुपए मतलब साल के 12 हजार। मेरी बीवी की दवाइयां निकल आएंगी।” पास ही खड़ी सरपंच नीतू कौर बोलीं, “अगले बजट में आएगा, मार्च से खाते में। मेरा पहला काम, गांव की 280 बहनों का फॉर्म भरवाना।”

