संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र में पौधरोपण का मजदूरों और परिवहनकर्ता को पैसा नहीं मिलने का मामला सामने आया है. वन विभाग पर आऱोप है कि पौधरोपण के बाद भुगतान नहीं किया गया है, जिससे अब परिवहनकर्ता ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

शिकायतकर्ता कुंजबिहारी तिवारी ने रेंजर पर काम कराकर महीनों बाद भी राशि भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि कक्ष क्रमांक 477 RF में उन्होंने ट्रैक्टर क्रमांक CG28 M9250 एवं CG04 DT5117 से स्थाई रोपणी करीडोंगरी और भूतकछार से वनग्राम बिजराकछार में प्लांटेशन के लिए पौधा परिवहन किया है.

वहीं पौधा परिवहन की राशि भुगतान करने के साथ ही पौधारोपण स्थल का भौतिक सत्यापन के बाद दोषी अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर मुंगेली के डीएफओ कार्यालय में लिखित शिकायत की गई है.

शिकायतकर्ता ने कहा कि वन परिक्षेत्र अधिकारी खुड़िया के द्वारा कहा गया था कि रोपण के एक हफ्ते के अंदर भुगतान हो जाएगा. वहीं पौधों के परिवहन की भुगतान राशि नहीं मिलने की जानकारी उप वनमण्डलाधिकारी लोरमी को भी दी जा चुकी है. बावजूद इसके रेंज के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा भुगतान के लिए टालमटोल जवाब दिया जा रहा है.

आरोप यह भी है कि वनपरिक्षेत्र अंतर्गत हुए अन्य कार्यों की राशि आहरण करने के बाद भी दर्जन भर से अधिक लोगों द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा अब तक नहीं किया गया है. ऐसे में काम करने वाले मजदूरों में भी आक्रोश है.

वहीं पौधों की ढुलाई करने वाले के लंबित भुगतान को लेकर खुड़िया के रेंजर लक्ष्मण दास पात्रे ने बताया कि चालान नहीं होने के कारण अब तक भुगतान नहीं हो सका था. जल्द ही भुगतान किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus