नई दिल्ली. दुनिया भर में 1010080 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि इसी दौरान दुनिया भर में 2 लाख 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से अब तक करीब 3200000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से मौजूदा संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 20 लाख है.
इलाज का सबसे अच्छा रिकॉर्ड दक्षिण कोरिया और जर्मनी में देखने को आ रहा है। दक्षिण कोरिया में 10768 मैं से 9059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां मरने वालों की संख्या मात्र 247 है मौत का प्रतिशत मात्र 2.7 है। दक्षिण कोरिया में अब केवल डेढ़ हजार के करीब सक्रिय केस बचें हैं.
यूरोप के तमाम देशों में कोरोना कहर बनकर टूटा है। लेकिन जर्मनी कोरोना पर लगाम लगाने में सफल हुआ है। जर्मनी में कोरोना से 123000 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि साढे 6 हजार लोगों की यहां मौत हुई है। इस तरह करीब 95 फ़ीसदी लोग यहां पर ठीक हुए हैं। जबकि केवल 5 फ़ीसदी लोगों की मौत हुई है। इटली और फ्रांस जैसे देशों में मौत का प्रतिशत 25 से ज्यादा है। जर्मनी में अभी 31572 संक्रमित लोग हैं। जिसमें से केवल 8% लोगों की हालत गंभीर है.
आंकड़ो में तुर्की की हालत अच्छी दिख रही है लेकिन यहां खत्म हुए केसों की संख्या काफी कम है यहां 117000 मामले आए हैं, जिसमें से करीब 44000 लोग ठीक हो चुके हैं। 3000 लोगों की मौत हुई है.