शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महाविस्फोट (Corona explosion in Madhya Pradesh) हुआ है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1033 केस मिले हैं। वहीं आईटी सिटी इंदौर और राजधानी भोपाल कोरोना का हॉट स्पॉट केंद्र बना हुआ है। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 512 कोरना संक्रमित मिले। वहीं राजधानी भोपाल में भी बुधवार को 169 कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे डराने वाली बात यह है कि बुधवार को मिले कुल 1033 कोरोना पॉजिटिव में से 807 लोग कोरोना वैक्सीन ( corona vaccine) के दोनों डोज लगा चुके हैं।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: दमोह में भाजपा नेता और शराब व्यवसायी कमल राय के घर पर इनकम टैक्स की रेड
जबलपुर और ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को जबलपुर में 70 कोरोना मरीज मिले। जबकि ग्वालियर में पिछेल 24 घंटे में 87 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। धार्मिक नगरी उज्जैन में भी कोरोना लोगों को डरा रहा है। उज्जैन में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी कोरोना ब्लास्ट हुआ। बुधवार को महाकाल की नगरी उज्जैन में 35 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। बुधवार को प्रदेश के दो जिलों में त्रिपल और 10 जिलों में डबल आंकड़ों में कोरोना के मरीज मिले।
एमपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 2475 पहुंची
बुधवार को मिले 1033 नए मरीजों को मिलाकर मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2475 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में सिर्फ 102 मरीज ठीक हुए। इस लिहाज से प्रदेश में बुधवार को रिकवरी रेट सिर्फ 10 फीसदी रहा। वहीं बुधवार को मिले 1033 मरीजों में से 807 एेसे मरीज हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवा लिया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित हो गए।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और शिवपुरी एसपी कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी कोविड पॉजिटिव ( City Congress President Vinay Bakliwal also Kovid positive) आए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी सूचना दी। वहीं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी कोरोना संक्रमित ( Shivpuri Superintendent of Police Rajesh Singh Chandel also corona infected) हो गए हैं। वहीं शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर भी बुधवार को कोरोना संक्रमित आई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने और आइसोलेट रहने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि वे और उनकी पत्नी दोनों पॉजिटिव हैं।
राजधानी में बनाए जाएंगे कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी मे जल्द कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। भोपाल प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजधानी मे जल्द ही कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। कलेक्टर से इसको लेकर बात करूंगा। आखिर क्यों कंटेंटमेंट जोन नहीं बने हैं। आवश्यक होगा तो आज ही कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी करेंगे।
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने ली थी समीक्षा बैठक
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की। शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे। शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। बड़े मेलों पर रोक रहेगी। स्कूलों को लेकर कोई नया प्रतिबंध नहीं है। अभी की तरह ही 50% की क्षमता से चलते रहते हैं। एक बच्चे को सप्ताह में तीन दिन ही बुलाया जाएगा। पेरेंट्स की अनुमति जरूरी होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से क्लास लगेंगी।
सीएम के प्रमुख निर्देश
– कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कार्यशील स्थिति में रहें
– राज्य में बड़े मेले आयोजित न हों
– विवाह समारोह आदि में उपस्थिति संख्या सीमित रहे. इनकी सीमा 250 रहेगी
– अंतिम संस्कार आदि में 50 व्यक्ति तक शामिल हों
– स्कूलों में यथावत 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था बनी रहे.
– प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
– होम आयसोलेशन का प्रभावी पर्यवेक्षण हो
– कोविड केयर सेंटर्स में स्वयंसेवी संस्थाएं स्वेटर, रजाई आदि उपलब्ध करवाएं
– आरटीपीसीआर टेस्ट की माकूल व्यवस्था बनी रहे. इसे गंभीरता से लें
– अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को प्राथमिकतापूर्वक अस्पताल में दाखिल कर उपचार का लाभ मिले
– प्रत्येक स्तर पर कोविड एप्रोपिएट व्यवहार का पालन हो
– ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल GOI के अनुसार हो (भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चिकित्सा उपचार करें)
– यह संभव है प्रदेश में संक्रमित रोगी संख्या बढ़ेगी, आवश्यकतानुसार बिस्तर क्षमता बढ़ाएं
– कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ब्लॉक स्तर तक बना लें
– टेस्ट प्रतिदिन 60 हजार से कम न हो, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग होती रहे
– 15 से 18 वर्ष के बच्चों के आयु समूह के टीकाकरण का कार्य चलता रहे
– संक्रमण के लक्षण साधारण हैं, फिर भी आवश्यकता के अनुसार जो कदम जरूरी होंगे, वे उठाए जाएंगे
– सभी नगरों और ग्रामों में उपचार और पॉजिटिव रोगियों की देखभाल की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे
– संभागीय मुख्यालयों पर और मेडिकल कॉलेज स्तर पर सभी प्रबंध सुनिश्चित हों
बुधवार को मिले संक्रमितों की जिलेवार जानकारी
जिला मिले कोरोना मरीजों की संख्या
- भोपाल 169
- इंदौर 512
- ग्वालियर 87
- जबलपुर 70
- उज्जैन 35
- विदिशा 15
- रतलाम 14
- बैतूल 13
- शहडोल 13
- शिवपुरी 12
- खंडवा 10
- सागर 10
- अलीराजपुर 2
- अनूपपुर 4
- अशोकनगर 2
- बालाघाट 4
- बड़वानी 6
- भिंड 1
- बुराहनपुर 7
- दतिया 1
- धार 3
- गुना 1
- औरंगाबाद 6
- झाबुआ 1
- खरगोन 5
- मंदसौर 4
- मुरैना 1
- नरसिंहपुर 3
- नीमच 6
- रायसेन 2
- राजगढ़ 3
- रीवा 2
- सतना 2
- सीहोर 1
- शाजापुर 1
- श्योपुर 1
- सिंगरौली 2
- उमरिया 2
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक