कोरापुट. गांजे की तस्करी के लिए बदमाश तस्कर तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं, जिससे पुलिस से छिपकर दूसरे राज्य ले जा सकें. ऐसा ही एक मामला आया है, जिसमें तस्करों ने बोलरो की छत पर एक अलग चेंबर बना रखा था, जो आसानी से दिखाई नहीं पड़ रहा था. इस चेंबर से पुलिस को 104 किलो गांजा मिला है.
शुक्रवार को सुनाई पडुआ थाने के हाटगुड़ा क्षेत्र से एक तेज रफ्तार बोलेरो आंध्र प्रदेश की ओर जा रही थी. गाड़ी की रफ्तार को देखकर पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की. पुलिस पर नजर पड़ी तो तस्करों ने गाड़ी पहले ही रोकी और जंगल की ओर भाग गए. यह देखकर पुलिस को संदेह हुआ.
पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बोलेरो की जांच की तो पहले उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा. बोलेरो छोड़ कर भागने की बात उन्हें खटक रही थी, इसलिए फिर से जांच की तो छत पर एक अलग चेंबर होने जैसा महसूस हुआ. इसे निकाला गया तो गांजे का ढेर मिला. एक क्विंटल से ज्यादा गांजा भरकर तस्कर आंध्र प्रदेश ले जा रहे थे. नंदपुर एसडीओपी संजय महापात्र के मुताबिक यह गांजा आंध्र प्रदेश में बिकता, लेकिन पुलिस की सक्रियता से तस्करों की कोशिश असफल हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें