कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर की पहचान में एक और शान रखने वाले अभिनेता प्रेमनाथ का एंपायर टॉकीज आखिरकार ध्वस्त कर दिया गया। यह थिएटर 104 साल पुराना था और जर्जर हो चुका था, जिससे संभावित हादसों को देखते हुए नगर निगम ने मंगलवार को शाम इसे जमीदोज कर दिया।

प्रेमनाथ की 1952 में की थी थिएटर की खरीदारी

अभिनेता प्रेमनाथ ने 1952 में एंपायर टॉकीज को खरीदा था। बताया जाता है कि प्रेमनाथ बिना टिकट के फिल्म देख रहे थे और टिकट चेकर ने उन्हें पकड़ लिया था, जिसके बाद प्रेमनाथ ने ठान लिया कि वे इस थिएटर को खरीदेंगे। प्रेमनाथ ने इसे खरीदने के बाद राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर से उद्घाटन करवाया और पहली फिल्म “बादल” को रिलीज किया।

1918 में हुआ था एंपायर थिएटर का निर्माण

एंपायर थिएटर का निर्माण 1918 में हुआ था और यह जबलपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित था। यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों फिल्में दिखाई जाती थीं। दिन में हिंदी फिल्में और रात में अंग्रेजी फिल्में प्रसारित होती थीं। इस थिएटर में कभी 4 से 5 शो भी चलते थे।

राज कपूर ने भी देखी थी फिल्म एंपायर में

प्रेमनाथ के बहनोई और अभिनेता राज कपूर ने भी एंपायर थिएटर में फिल्म देखी थी। प्रेमनाथ ने अपने बहनोई राज कपूर और अपनी बहन को थिएटर में घुमाया और फिल्म भी देखवाई। राज कपूर ने इस थिएटर की काफी तारीफ की थी।

नई योजना: एंपायर मल्टीप्लेक्स

एंपायर सिनेमा के नाम पर मॉल खड़ा करने की चर्चा थी। प्रेमनाथ की यादों को संजोए रखने के लिए एंपायर टॉकीज को मल्टीप्लेक्स के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना बनी है। इस पर बातचित चल रही है और प्रेमनाथ के बेटे माउंटेन नाथ को आर्मी से परमिशन भी मिल चुकी है। अगर सब कुछ सही रहा, तो बहुत जल्द शहर को तीसरा मल्टीप्लेक्स प्रेमनाथ के नाम से मिलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m